कम्प्‍यूटर

सबसे पहले हिन्दी टाइप शायद वर्डस्‍टार (वर्जन III plus) जैसे एक शब्द संसाधक ‘अक्षर’ में आया। फिर विण्डोज़ आया और पेजमेकरवेंचुरा का समय आया। इस सारी यात्रा में कम्प्‍यूटर केवल प्रिटिंग की दुनिया की सहायता भर कर रहा था।
अब मामला काफी अलग है। कम्प्‍यूटर बाकायदा एक संचार माध्‍यम है और बहु ऐंद्रिय है- टैक्‍स्‍ट, ऑडियो, वीडियो की गुंजाइश के साथ है। यह भाषा को उसकी आखिरी सीमा तक ले जाकर परखता है और फिर उसका बाकायदा अतिक्रमण करता है।

  • एप्रॅक्स लैंग्वेज़ प्रोसैसर (एऍलपी) - भारत सरकार के संस्थान सी-डैक का डॉस-आधारित स्वतंत्र बहुभाषी हिन्दी शब्द संसाधक ; लगभग उतना ही शक्तिशाली और सुविधा-संपन्न जितना कि उस समय वर्डस्टार नामक अंग्रेज़ी सॉफ्टवेयर था।
  • आइऍसऍम ऑफिस (इसकी मदद से मौजूदा सॉफ्टवेयर पैकेज में भारतीय भाषा में काम किया जा सकता है)
  • लीप ऑफिस २००० (सम्पूर्ण भारतीय भाषी सॉफ्टवेयर)
  • जनवरी २००७ में विण्डोज़ विस्ता जारी, पहला विण्डोज़ संस्करण जिसमें हिन्दी समर्थन अन्तर्निमित है। बाइ डिफॉल्ट समर्थन लागू रहता है, अलग से कोई सैटिंग नही करनी पड़ती, बस टाइपिंग हेतु कीबोर्ड जोड़ना पड़ता है।
  • ३१ अगस्त, २००९ - हिन्दी विकिपिडिया पर ४० हजार लेख पूरे हुए।
  • ३० अगस्त, २०११ - हिन्दी विकिपीडिया एक लाख लेखों के पार चली गयी।
  • १४ सितम्बर, २०११ - ट्विटर अब हिन्दी में उपलब्ध
  • Microsoft Indic Language Input Tool - हिन्दी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू, कन्नड एवं मलयालम के लिये ; इंटरनेट से बिना जुड़े भी काम करने के लिये इसे डाउनलोड करने का विकल्प भी है।
  • हिन्दी लेखक 4.27 - इसकी सहायता से रेमिंगटन कीबोर्ड या फोनेटिक कीबोर्ड का प्रयोग करते हुए चाणक्य एवं कृतिदेव फॉण्ट में टाइप किया जा सकता है। इसके बाद इसी के द्वारा यूनिकोड में भी बदला जा सकता है। इसे डाउनलोड करके आफलाइन भी प्रयोग किया जा सकता है।
  • राइट-क - हिन्दी लिखने का ध्वन्यात्मक लिप्यन्तरण (phonetic transliteration) औजार
  • लूकीज (LooKeys) - लूकीज़ एक नया भारतीय भाषाओं का सौफ्ट्वेयर है जो कि चैट, ई-मेल एवं औन लाईन शब्द सम्वाद प्रदान करता है, आश्चयृचकित् वास्तविक कीबौर्डों के साथ।
  • Cafe_Hindi - Get Latest Article For Write in hindi & Now in susha More new feature Coming soon.
  • यूनिनागरी - इसमें देवनागरी लिखने के लिये फोनेटिक, कृतिदेव, सुषा, रेमिंगटन आदि सभी कीबोर्ड उपलब्ध हैं। इससे गुजराती, पंजाबी, बंगला आदि में भी टाइप किया जा सकता है।
हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं के लिये आईएमई -
( इनके उपयोग से आनलाइन/आफलाइन कहीं भी हिन्दी में लिखा जा सकता है)
सम्पादित्र
  • हिन्दी टूलकिट: हिन्दी में लिखने का सबसे आसान और तेज तरीका. इस टूलकिट में हिन्दी आई.एम.ई / बरहा और स्टार शब्दकोष हैं.
स्टार शब्दकोष की सहायता से आप किसी भी शब्द के ऊपर बस माउस ले जा कर शब्दों का अर्थ जान सकते हैं. उदाहरण के तौर पर: आप किसी वेब साइट या किसी वर्ड फाइल में जैसे ही किसे शब्द पर माउस ले जायेंगे, एक पौप-अप में आपको उस शब्द का अर्थ मिल जाएगा.

  • ISM Office (Gets existing packages to work in Indian languages)
  • Lism (Linux based application for Indian languages)
  • ISM Publisher (Cost effective solution for Indian language publishing)
  • iLEAP (Intelligent, Internet ready, Indian Language Word Processor)


  • HindiWriter provides a Hindi Spell Checker that works with OpenOffice.org as well as with Microsoft Word 2002.
(There is Spell checking provision in HindiWriter, Gmail(Hindi), MS Word 2003 also)

 फ़ॉण्ट परिवर्तक (Font Converters)

  • अनेक फॉण्ट परिवर्तक - यहाँ जावास्क्रिप्ट पर आधारित बीस से अधिक फॉण्ट परिवर्तक उपलब्ध हैं। इन्हें ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं या डाउनलोड करके ऑफलाइन उपयोग भी कर सकते हैं।
  • TBIL Data Converter : Transliteration between data in font/ASCII/Roman format in Office documents into a Unicode form in any of 7 Microsoft-supported Indian languages
  • Font Converters from LTRC, IIIT (for download) Font converter allows you to do the following: If you have texts which are font specific, you can convert them to ISCII (standard character coding scheme) or to another font (14 fonts).
  • हिंदी लेखक - चाणक्य, कृतिदेव या यूनिकोड में लिखने वाला हिन्दी सम्पादित्र। चाणक्य एवं कृतिदेव को यूनिकोड में बदल भी सकता है।
  • प्रखर देवनागरी फ़ॉन्ट परिवर्तक ASCII/ISCII TO UNICODE CONVERTER — लगभग 256 तरह के विभिन्न हिन्दी,संस्कृत मराठी के बहु—प्रचलित साधारण फॉन्ट युक्त पाठ्य को 100% शुद्धता के साथ परिवर्तन हेतु एक नवीन हिन्दी उपकरण
  • यूनिदेव - यूनिकोड {मंगल} से विभिन्न अस्की/इस्की फ़ॉन्ट परिवर्तन हेतु उपकरण (UNICODE {Mangal} TO ASCII/ISCII {Kruti Dev} FONT CONVERTER FOR DEVANAGARI SCRIPT)

 लिपि परिवर्तक (Script Converters)

  • Sanscript - भारतीय लिपियों तथा IAST आदि रोमन लिपियों का परस्पर परिवर्तन का आनलाइन औजार
  • अक्षरमुख - ब्राह्मी लिपि से व्युत्पन्न सभी लिपियों सहित iTrans में परस्पर लिपि बदलने का अत्यन्त उपयोगी आनलाइन औजार
  • गिरगिट : किसी भारतीय लिपि के टेक्स्ट को दूसरी भारतीय लिपि में परिवर्तित करने का उपकरण (Online)
  • गिरगिट का दूसरा रूप - यह किसी भारतीय लिपि में लिखे साइट को किसी अन्य भारतीय लिपि में बदलकर प्रदर्शित करता है।
  • लिप्यंतरण : इसकी सहायता से किसी भारतीय भाषा (लिपि) मे लिखे साइट को किसी दूसरी भारतीय लिपि मे आनलाइन बदल कर पढ सकते है !
  • Diacritic Conversion - diCrunch v2.00:b6 : बलराम, हार्वर्ड-क्योटो, सी एस एक्स आदि में कोडित संस्कृत/हिन्दी/नेपाली आदि को देवनागरी, आइट्रान्स, बांग्ला, ओड़िया आदि में बदलने का उत्तम साफ्टवेयर
  • Anusaarakas Anusaaraka is a computer software which renders text from one Indian language into another.
  • XlitHindi - an English to Hindi transliteration extension for OpenOffice Writer

Comments

Popular posts from this blog

प्रेमाश्रयी शाखा के कवि

देवनागरी एक लिपि

कबीर की साखी-1